दिल्ली में घूमता दिखा भगोड़ा Amritpal Singh , बिना पगड़ी, काला चश्मा और जैकेट पहने CCTV वीडियो आया सामने
Breaking desk | BTV bharat
पंजाब से भगोड़ा घोषित हुआ अमृतपाल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. आए दिन उसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक वीडियो दिल्ली के मधु विहार इलाके से सामने आई है, जिसमें कि अमृतपाल एक नए लुक में नजर आ रहा है. वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खालिस्तानी नेता अमृतपाल अपने बालों को छोटा कराकर, पगड़ी हटाकर नए रूप में घूम आ रहा है.
अमृतपाल ने अपने आधे बाल काट लिए हैं और अपना हुलिया बिल्कुल बदल लिया
अमृतपाल ने अपने आधे बाल काट लिए हैं और अपना हुलिया बिल्कुल बदल लिया है. इसके अलावा अमृतपाल के साथ शुरू से ही फरार उसका दोस्त पपलप्रीत भी नजर आया है. इसके अलावा अमृतपाल की एक और तस्वीर बीते दिन भी वायरल हुई थी. अमृतपाल और उसके फरार साथी पप्पलप्रीत सिंह की एक सेल्फी सामने आई थी. सेल्फी में अमृतपाल हाथ में ड्रिंक की कैन है. यह सेल्फी कहां लगी गई है, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, पंजाब में सोशल मीडिया पर यह काफी तेजी से वायरल हो गई. वायरल फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल पर किसी का भी कोई खौफ या तनाव नहीं है. वह बड़े स्टाइल से महरून पगड़ी, काला चश्मा, गले में मास्क लगाकर आराम से बैठा है.