Ganesh Visarjan 2023: Mainpuri में गणेश प्रतिमा विसर्जन दौरान सरोवर में डूबे चार श्रद्धालु, तीन की मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
यूपी के मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गणेश प्रतिमा को विसर्जन करने गए गए श्रद्धालुओं में से चार श्रद्धालु सरोवर में डूब गए। श्रद्धालुओं के डूबता देख लोगों ने शो मचाई। आनन फानन में क्षेत्रीय गोताखोरों ने रेस्क्यू कर डूब रहे चार लोगों को बाहर निकाला। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई
इलाज के दौरान तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।