नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए अभिनेत्री गौहर खान (Gauhar Khan) पर बीएमसी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके चलते हाल ही में अभिनेत्री की टीम से बड़ा बयान जारी हुआ है, और साफ बता दिया है कि सच क्या है। फिलहाल तो गौहर खान अपने पिता की मौत की बजह से काफी परेशान है और किसी भी दूसरी और उल्झनों को लेकर कोई विवाद नहीं चाहती है। सुत्रों से पता चला है कि महाराष्ट्र में जितनी तेजी से केस बढ़ रहे है उसके चलते दोबारा लॉकडाउन लग सकता है।
रेड आउटफिट में Janhvi kapoor ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
ऐसा कहना बिल्कुल ही गलत होगा कि कोरोना खत्म हो गया है क्योंकि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। इस बीच गौहर खान का नाम जुड़ा तो उनकी टीम ने बयान जारी हुआ कि- ‘गौहर खान के लिए शुभकामनाएं भेजने वाले प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया। यहां उनकी ताजा रिपोर्ट है। वे सभी प्रकार की जांच में नेगेटिव पाई गई हैं। वह कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं और बीएमसी के सभी कायदों के साथ उनका सहयोग कर रही हैं। सभी से आग्रह है कि इन अटकलों पर अब विराम लगाया जाए।’
टीम ने आगे लिखा कि- ‘गौहर खान बीएमसी की सभी प्रक्रिया में पूरा योगदान दे रही हैं। सभी से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं और गौहर की भावनात्मक स्थिति को समझें, क्योंकि उन्होंने हाल ही में दस दिन पहले अपने पिता को खोया है। यह समय उनके लिए काफी मुश्किल है। उनके दुख के समय में उन्हें संभलने दें’।
संजना संग बुमराह ने लिए सात फेरे, तस्वीरों में नजर आया दोनों का प्यार
आपको जानकारी दे दे कि गौहर खान पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लझन किया है और ऐसे समय में वो अपनी शूटिंग पर निकल गई है। ऐसा भी कहा गया था कि गौहर खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके चलते जब बीएमसी उनके घर पहुंची तो उन्होंने सबकुछ नजरअंदाज किया। इसके बाद बीएमसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करवा दी।