नई दिल्ली। ट्रेन में आग लगने का मामला फिर से सामने आ रहा है। दरअसल लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में भीषण आग लग गई है, और इसके चलते रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। परंतु जल्द ही रेल आधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी है, जिसके बाद से ही समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
होली के लिए रेलवे ने बिहार-यूपी वालों को दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात
आपको बता दे कि ये घटना शनिवार सुबह 6.41 बजे करीब की है। जब ट्रेन नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय से चली तो जैसे ही गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची तो अचानक ट्रेन की लगेज बोगी से धुआं उठने लगा। तत्काल ही गाजियाबाद के स्टेशन अधीक्षक को घटना से अवगत कराया। इसके साथ ही पीछे आ रहीं अन्य ट्रेनों को भी पिछले स्टेशनों पर रोक दिया।
कुछ देर बाद ही दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। रेल अधिकारियों ने आशंका जताई है कि लगेज बोगी में बाइक की वजह से आग लगी है। इसके बाद जब मुख्य अग्निशमन आधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि- सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तत्काल 6 गाड़िया मौके पर भेजी गई। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी।
बाइडेन के आने के बाद पहली बैठक में ही अमेरिका-चीन के बीच तनातनी
तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग करके आग बुझाने की काम शुरू किया गया। आग से दोनों दरवाजे खुले नहीं रहे थे। उन्हें तोड़कर आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।