Ghaziabad News: ई-रिक्शा की महिला ड्राइवर ने चप्पलों से की पुलिसवाले की पिटाई, महिला को लिया हिरासत में
Viral Desk | BTV Bharat
गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ई-रिक्शा चालक महिला ने चप्पलों से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई की है। इतना ही नहीं, जब पुलिस वाला वहां से बचकर जाने लगा तो महिला ने उसे पकड़ लिया और फिर पीटना शुरू कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
दोनों में बहस हो गई और फिर मारपीट होने लगी
जानकारी के अनुसार, ये घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नैशनल हाइवे-9 स्थित कनावनी-पुश्ता रोड की है। पुलिसकर्मी ने महिला ई रिक्शा चालक को सड़क पर ई रिक्शा खड़ा करने से मना किया था। इसके बाद दोनों में बहस हो गई और फिर मारपीट होने लगी। महिला ने पुलिसकर्मी से कहा कि मैं तुझे बता रही हूं, मैं तो जेल जाऊंगी। ACP ट्रैफिक पूनम मिश्रा ने बताया कि महिला के खिलाफ मिली शिकायत के अनुसार उस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही उस पर बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा चलाने पर भी कार्रवाई की जा रही है।