Ghaziabad Viral Video : पुलिसकर्मियों को धमकाते नजर आए BJP पार्षद Yashpal Pahalwan, कहा- दिमाग ठीक कर लो
Breaking Desk | BTV bharat
गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद के डीएलएफ इलाके में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा पुलिसकर्मियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वीडियो में भाजपा नेता क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा दुकानदारों पर कार्रवाई किए जाने से नाराज होकर पुलिसकर्मियों को धमकाते दिखाई दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस गरीबों को परेशान कर रही है।
पुलिस चालान के नाम पर उगाही कर रही
वीडियो में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों के साथ धरना शुरू करने की भी चेतावनी दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पार्षद यशपाल पहलवान का कहना है कि डीएलएफ में पुलिस चालान के नाम पर उगाही कर रही है। इससे पहले गौरव श्रीवास्तव व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ चौकी इंचार्ज ने बदतमीजी भी की थी।
इसके बाद व्यापारियों ने डीसीपी से शिकायत की थी
इसके बाद व्यापारियों ने डीसीपी से शिकायत की थी। ठेली-पटरी वाले से पुलिस उगाही कर रही है। आए दिन गुंडागर्दी हो रही है चोरियां बढ़ रही हैं। इसकी लिखित शिकायत भी की गई है। डीसीपी डॉ.दीक्षा शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर उसका संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: स्वाति मालीवाल ने राम रहीम के तलवार से केक काटने पर दी प्रतिक्रिया , वीडियो वायरल