Ghazipur Landfill Fire: Delhi के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, जहरीले धुंए से लोग परेशान
Breaking desk | BTV bharat
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। तो वहीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। कल देर शाम लगी इस आग ने धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर लिया।
हम 1990 के दशक से इस समस्या का सामना कर रहे
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम 1990 के दशक से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। हम मधुमेह, बीपी, थायराइड और आंखों में जलन से जूझ रहे हैं। यहां तक कि छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित है। इस आग की घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है।