spot_img
31.8 C
New Delhi
Saturday, April 20, 2024

नोएडा के मारवाह स्टूडियो में ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक को शानदार तरीके से मनाया

नोएडा के मारवाह स्टूडियो में ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक को शानदार तरीके से मनाया

Entertainment Desk | BTV Bharat

नोएडा के मारवाह स्टूडियो में पिछले छः सालों से चले आ रहे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक को शानदार तरीके से बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है । इस साल भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए फैशन शो की शानदार शुरुआत की गई । मारवाह स्टूडियों में तीन दिवसीय ‘ 7 वां ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक ‘ के पहले दिन के पहले सत्र का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें सुंदरता और टैलेंट की नयी मिसाल कायम हुई|

मारवाह स्टूडियो में पहले दिन फ़ूड फेस्टिवल से कार्यक्रम की शुरुआत हुई| इसमें कई प्रकार की डिश का प्रदर्शन हुआ जिसके taste का कोई जवाब नहीं था|

स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म स्टूडेंट्स द्वारा अलग – अलग देशों के क्यूज़ीन Boortsog (Mangolia), Cakcak(Kazakshtan),Satay(Malaysia),Sohan(Iran), Sambousek (Comoros) बनाकर परोसे गए। जिसका जायका लेने डॉ संदीप मारवाह (प्रेसिडेंट , ICMEI ) , दमबाजवान गेनबोल्ड (Dambajavyn Ganbold ) ( Ambassador of Mangolia ) , सीडीआर केएल गंजू ( कोमोरोस गणराज्य के महावाणिज्यदूत ) , अर्दक काकिमझानोव ( कजाखस्तान के दूतावास ), आइजल फडजली रजाली (चार्ज्ड अफेयर्स , हाई कमीशन ऑफ मलेशिया ), नॉरफराह नीना उमर ( हाई कमीशन ऑफ मलेशिया ), Dr.Faridoddin Faridasr फरीदुद्दीन फ़रीदासर ( कल्चरल कांउसलर , इरान कल्चर हाउस ), तन्मया द्विवेदी (फैशन डिजाइनर , ज्ञान श्री स्कूल ) मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दूसरे हॉल में एएएफटी स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन स्टूडेंट्स द्वारा ‘ फर्नीचर एग्जीबिशन ‘ लगाया गया। इतिहास से प्रेरित होकर इसमें कई देशों से प्रेरणा ली गयी । इसमें क्यूबा , मोरक्को ,पेरू , वेनेजुएला , कजाखस्तान , साइप्रस , आयरलैंड आदि देशों से प्रेरणा लेकर खूबसूरत प्रदर्शनी लगाई गयी|

बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ , एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की 30 वीं वर्षगांठ और एएएफटी स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन भी अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन स्टूडेंट्स द्वारा फैशन शो का दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत की गयी| डायरेक्टर प्रोफेसर ऋतु लाल ने सभी अतिथिगण को फेस्टिवल बैच देकर सम्मानित किया । सभी अतिथिगण को ‘पुस्तक भेंट ‘ कर उनका स्वागत किया गया। एएएफटी स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन के 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुक लॉन्च भी किया गया। फैशन शो में अलग -अलग देशों की संस्कृति से प्रभावित परिधानों को खूबसूरत तरीक से पेश किया गया । जिसमें कई कलेक्शन जैसे Advant Cardie ,Karthala Mount , Mountain witness Sunseen , Befikr Collection आदि शामिल थे ।

बता दें की रैंप पर मॉडल्स ने खूबसूरती और टैलेंट का जलवा बिखेरा जिससे सभी गेस्ट और स्टूडेंट्स बहुत प्रभावित हुए और खूब वाहवाही की|
डॉ संदीप मारवाह ( प्रेसिडेंट , ICMEI ) ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा , स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी और इनके मेहनत को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। फैशन शो के साथ -साथ स्टूडेंट्स को फेस्टिवल में सीखने को बहुत कुछ मिल रहा है। सिर्फ ड्रेसेज ही नहीं बल्कि जूलरी और इंटीरियर डिजाइन भी इसमें शामिल है।

वहाँ मौजूदा अतिथिगण ने भी स्टूडेंट्स और डॉ संदीप मारवाह द्वारा किए गए कामों की सराहना की । कार्यक्रम में फैशन डिजाइनर द्वारा Country Document भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण को ‘ मोमेंटों ‘ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ फैशन एंड डिजाइन की डायरेक्टर प्रोफेसर ऋतु लाल द्वारा सभी अतिथिगण और स्टूडेंट्स का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 20, 2024 12:30 AM
533,570
Total deaths
Updated on April 20, 2024 12:30 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 20, 2024 12:30 AM
0
Total recovered
Updated on April 20, 2024 12:30 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles