Gonda News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में एक्शन,200 अज्ञात लोगों पर FIR,थाना प्रभारी सस्पेंड
Breaking Desk : Btv Bharat News
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में हत्या के मामले में पूछताछ के लिये लाये गये एक व्यक्ति की हिरासत में देर रात मौत होने के मामले में थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है।
देव नारायण यादव की हिरासत में मौत
जिले के नवाबगंज थाने में पूछताछ के लिये लाये गये बिजली विभाग के लाइनमैन देव नारायण यादव की हिरासत में मौत के मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थानाध्यक्ष और एसओजी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तोमर ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर थानाध्यक्ष तेजप्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी अमित यादव, आरक्षी मनोज, मिथलेश और धर्मेंद्र के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थानाध्यक्ष के विरुद्ध हत्या का भी मुकदमा दर्ज हुआ है
इनमें थानाध्यक्ष के विरुद्ध हत्या का भी मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिये लाइनमैन देवनारायण यादव को नवाबगंज थाने में लाया गया था। थाने में अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया।