अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक, कहा वो बहुत याद आती है
कृष्णा अभिषेक मनीष पॉल के शो पॉडकास्ट में पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने कई खुलासे किए । एक तरफ कृष्णा अभिषेक ने अपने और गोविंदा के बीच चल रही झगरू पर बातचीत की तो वही कृष्णा अभिषेक ने अपना सबसे बड़ा दर्द मनीष पॉल के साथ साझा किया। उस वक्त कृष्णा अभिषेक फूट-फूट कर रोने लगे। दरअसल कृष्णा ने कहा कि वह अपने मामा गोविंदा से माफी मांगना चाहते हैं। वह गोविंदा को बहुत मिस करते हैं वह चाहते हैं कि गोविंदा उनके बच्चों के साथ खेले। कृष्णा कहते हैं कि उनके मामा उन्हें माफ क्यों नहीं करते अगर मेरे जगह उनके बच्चे होते तो वह उन्हें जरूर माफ कर देते। के साथ ही कृष्णा अभिषेक ने अपने दिल का दर्द बयां किया जिसकी वजह से हर किसी को हंसाने वाला चेहरा खुद फूट-फूट कर रोने लगा।
गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की मां को था यूट्रस में कैंसर
मनीष पॉल के शो पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक ने साझा किया कि उन्होंने कभी अपनी मां को नहीं देखा जब वह 2 वर्ष के थे तभी उनकी मां को यूट्रस में कैंसर हो गया था कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उनकी पूरी जिंदगी अपने पिता के इर्द-गिर गुजरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी अपनी मां को लाइव नहीं देखा। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने दूरदर्शन का एक सो देखा था जिसमें उनकी नानी और उनकी मां दिखी थी उन्हें। कृष्णा अभिषेक के नाम एवं गोविंदा की मां एक गायिका थी। गाने के प्रस्तुति के लिए हैं दोनों दूरदर्शन पर पहुंचे थे जहां कृष्णा अभिषेक ने पहली बार टीवी पर अपनी मां को लाइट देखा। कृष्णा अभिषेक यह बताते बताते सुपर फूट-फूट कर रोने लगे। साथ ही कृष्णा अभिषेक ने यह भी कहा कि वह अपनी मां को बहुत याद करते हैं। आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक कपिल शर्मा शो में काम करते हैं वह सुपरस्टार गोविंदा के भांजे हैं । हालांकि कुछ दिनों पहले से उनके और गोविंदा के बीच में झगड़ा चल रहा है। एक बार जब गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे तब कृष्णा अभिषेक ने उस शो को स्किप पर दिया था। जिसको लेकर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता काफी नाराज हुए थे । उसके बाद सही खबरें आ रही थी कि गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक में सब कुछ ठीक नहीं है।