15th Global Film Festival में तीसरे सत्र का शानदार आयोजन,Social Media in Film Promotion’ पर बात की
Entertainment Desk | BTV Bharat
नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल’ में पहले दिन के तीसरे सत्र का शानदार आयोजन किया गया जिसमें A History of Film Music – Storytelling with sound, Importance of Social Media in Film Promotion’ के ऊपर बात की गयी
भारतीय संस्कृति के अनुसार द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मीडिया , टीवी और फ़िल्म जगत से जुड़े देश -विदेश से अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में सभी गेस्ट्स को बुक देकर अभिवादन किया| इस कार्यक्रम में Actor Rajesh Tailang, MUKESH TYAGI , DEEPAK KALRA , PRIYA DHEENGRA , मिस मैलेना रोजस मडीना (Ms. Malena Rojas Medina), Cultural Counsellor, Embassy of Cuba, Hemant Nitin Das और P.K Rajput, मौजूद रहे| इस कार्यक्रम में Ms. मैलेना रोजस मडीना( Malena Rojas Medina), Cultural Counsellor, Embassy of Cuba द्वारा Film from Cuba “El Mayor” की स्क्रीनिंग की गयी|
इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट डॉक्टर संदीप मारवाह ने कहा की सोशल मीडिया हर इंसान की ज़िन्दगी में ज़रूरी बन गया है| सोशल मीडिया बहुत पावरफुल है जिससे लोग अपने टैलेंट को आसानी से ऊपर तक पहुंचा सकते हैं और पूरी दुनिया में नाम कमा सकते हैं|
सोशल मीडिया स्टार दीपक कालरा ने कहा की सोशल मीडिया के बिना अब ज़िन्दगी अधूरी है| इससे मैंने बहुत कुछ उपलब्ध किया है| सोशल मीडिया के ज़रिये बहुत लोगों की मदद भी की गयी है जिससे बहुत लोगों की covid में जान भी बचायी जा सकी है| इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर बात करते हुए सुशील भारती ने कहा की सोशल मीडिया एक वरदान है जिससे आज के समय में फिल्में बनाने के बाद प्रोमोशंस के लिए सोशल मीडिया का फ्री में use कर सकते हैं|
एक्टर राजेश तैलंग ने कहा की सोशल मीडिया की बड़ी ताकत है इससे हम कहीं भी आसानी से पहुँच सकते हैं पहले के समय में ये मुश्किल काम था| इस कार्यक्रम में सवाल जवाब सेशन भी किया गया जिसमें स्टूडेंट्स ने अपने चहीते एक्टर्स से सवाल पूछे और एक्टर्स ने बखूबी जवाब दिया| इस कार्यक्रम में संदीप मारवाह ने सभी गेस्ट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया| इस कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2022 अवार्ड सेरेमनी की गयी जिसमें कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । जिसमें दिग्गज एक्टर राजेश तैलंग को हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2022 से नवाज़ा गया| कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथिगण, संदीप मारवाह और स्टूडेंट्स को फेस्टिवल के डायरेक्टर अशोक त्यागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।