Gujarat Breaking: अहमदाबाद में 13वीं मंजिल से गिरी निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट, तीन मजदूरों की मौत
Breaking Desk | BTV bharat
अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट के गिरने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, लिफ्ट इमारत की 13वीं मंजिल से गिरी. जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा अहमदाबाद के सरखेज में हुआ. जहां झवेरी ग्रीन नाम की एक इमारत का निर्माणकार्य चल रहा है.
आज जब मजबूर यहां काम कर रहे थे
आज जब मजबूर यहां काम कर रहे थे. तभी इमारत की 13वीं मंजिल से लिफ्ट का झूला टूट गया. जिसके साथ तीन मजदूर भी नीचे गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 15 सितंबर को ही ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणधीन सोसाइटी में लिफ्ट गिर गई थी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई.