Gujarati Natwarlal जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार, खुद को बताता था PMO अधिकारी, मिली थी जेड प्लस सुरक्षा
Breaking Desk | BTV Bharat
गुजरात के एक ‘नटवरलाल’ को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पीएमओ अधिकारी बताता था। उसे केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा भी मिली थी। उसने हाल ही में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर चौकी का दौरा भी किया था और जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए फर्जी अधिकारी की पहचान किरण पटेल के रूप में हुई है। वह खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करता था। आरोपी किरण जे पटेल खुद को प्रधान मंत्री कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर बताता था।
आरोपी ने प्रशासन को धोखा देकर जेड-प्लस सुरक्षा कवर भी ली थी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने प्रशासन को धोखा देकर जेड-प्लस सुरक्षा कवर भी ली थी। उसने अधिकारियों को धोखा देकर एक बुलेटप्रूफ एसयूवी ली थी। साथ ही जम्मू-कश्मीर के एक पांच सितारा होटल में सरकारी मेहमान बनकर भी ठहरा था। बता दें कि ठग किरण पटेल का ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड है और उसके 1000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उसने इस साल की शुरुआत में श्रीनगर की अपनी दो यात्राओं के दौरान अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं थीं। पटेल ने गुलमर्ग समेत कश्मीर के कई पर्यटन स्थलों की यात्रा की थी। उसने ट्विटर पर अर्धसैनिक बलों से घिरे कश्मीर दौरे के कई वीडियो और तस्वीरें पोस्ट की हैं।
ये भी पढ़े: Telangana News : Secunderabad के एक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, अब तक 6 लोगों की मौत हुई