Gujrat Election: Ashok Gehlot की चुनावी सभा में घुसा सांड, नाराज CM बोले-डिस्टर्ब करने के लिए भेज देती है BJP
Viral Desk | BTV bharat
गुजरात में चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी बीच गुजरात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा में एक सांड घुस गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीएम अशोक गहलोत सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान सांड घुसने से सभा में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद अशोक गहलोत ने इधर-उधर न भागने की अपील की। इसके साथ ही लगे हाथ उन्होंने भाजपा को लपेटे में ले लिया।
भाजपा के लोग गायों और सांडों को डिस्टर्ब करने के लिए भेज देते हैं
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं बचपन से देख रहा हूं कि जब भी कभी कांग्रेस की मीटिंग होती है, तब भाजपा के लोग गायों और सांडों को डिस्टर्ब करने के लिए भेज देते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि गहलोत सभी को कह रहे हैं कि आप इधर-उधर मत भागिये। सांड को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कार्यकर्ता निकाल देंगे। उसके बाद सांड को सभा से बाहर निकाला गया।
वीडियो गुजरात के महेसाणा में चुनावी सभा की है
वीडियो गुजरात के महेसाणा में चुनावी सभा की है। जब सांड घुसा तो गहलोत राजस्थान की योजनाओं के बारे में बता रहे थे। बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को गुजरात चुनाव में पर्यवेक्षक बनाया है। गहलोत को कांग्रेस पहले भी गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी दे चुकी है।