नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और बोहेमिया की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के लिए जबरदस्त गाना लेकर आई है।’पटोला’ गाने के बाद फिर गुरु रंधावा और बोहमिया अपने फैंस को ‘पंजाबिया दी धी’ गाने से झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। इस गाने का निर्माण टी सीरीज ने किया है। गाने में गुरु रंधावा के साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं। गाने को गुरु रंधावा ने ही लिखा और कंपोज किया है। वहीं इसके प्रोड्यसर प्रीत हुंदल हैं।
सिनेमा की दुनिया में इतिहास रचने को तैयार है प्रभास की फिल्म राधे-श्याम
ये गाना टी सरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। ‘पंजाबिया दी धी’ की शूटिंग दुबई में हुई है। गाने में बुर्ज खलीफा और वहां के शानदार होटल्स दिखाया गया है। साथ ही रेगिस्तान के टीलों पर भी शूटिंग की गई है। गाने में जबरदस्त फैशन, लग्जरी कार देखने को मिलेगा। निर्देशक रूपन बल ने कहा कि गुरु और बोहेमिया की जोड़ी को एक बार फिर साथ लाना और भूषण कुमार के साथ हमने बेहतरीन गाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
View this post on Instagram
पटोला जैसा गाना देकर गुरु रंधावा और बोहेमियां ने सबको हैरान कर दिया है। अब उनके फैंस आशा कर रहे हैं कि उन्हें एक बार इसी स्टाइल में बेहतरीन ट्रैक थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। गुरु रंधावा ने गाने को लेकर कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि ‘पंजाबिया दी धी’ गाने पर मैंने और बोहेमिया ने एक साथ काम किया है। वो हमेशा से ही बहुत शानदार गाने बनाते आए हैं। हम दोनों मजेदार इक्वेशन शेयर करते हैं।
अब हमें बेसब्री से इंतजार है कि लोग हमारे गाने को भी सुनें। वहीं बोहमियां ने भी कहा कि गुरु मेरे करीबी दोस्त हैं। पटोला एक जबरदस्त सॉन्ग था और हमें विश्वास है कि इस गाने को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलेगा। उनके साथ किसी गाने के लिए कोलोबोरेट करना बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा है।
करण जौहर ने स्टारकिड शनाया कपूर को किया लॉन्च, पहला पोस्टर आते ही भड़के यूजर्स
गुरु रंधावा सिंगर और कम्पोजर हैं। रंधावा पंजाबी, इंडी पॉप गाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘दारु वारगी’, ‘पटोला’, इशारे तेरे, बन जा रानी जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। वहीं बोहेमिया एक पाकिस्तानी-अमेरिकी सिंगर है लेकिन भारत में वो काफी प्रसिद्ध हैं। बोहेमिया के रैप उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ाव की कहानी बयां करते हैं। उनके रैप में शायरी, कविताएं शामिल होती हैं, जो उन्हें अन्य रैपर्स से अलग करती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें