Gurugram Building Collapse गुरुग्राम में पुरानी इमारत ढही, मलबे में तीन मजदूरों के दबे होने की आशंका
Breaking Desk | BTV bharat
बारिश के दौर के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में दीवारों और इमारतों के ढहने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब गुरुग्राम के उद्योग विहार इलाके में एक पुरानी इमारत को गिराने के दौरान ढह गई। मलबे में 3 मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इमारत गिर गयी 2-3 लोगों के दबे होने की आशंका
घटना उद्योग विहार के फेज 1 के प्लॉट 257 में हुई। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। मामले को लेकर अग्निशमन अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि पुरानी इमारत को तोड़ने का काम चल रहा था, तभी इमारत गिर गयी 2-3 लोगों के दबे होने की आशंका है. एक मजदूर को पहले ही बचा लिया गया था.
पुरानी इमारत को तोड़ा जा रहा था
वहीं डीसीपी वेस्ट, गुरुग्राम दीपक सहारन ने बताया कि पुरानी इमारत को तोड़ा जा रहा था, इसी दौरान इमारत ढह गयी. यह इमारत तीन मंजिला थी. इसमें कुछ मजदूर फंस गये थे जिनमें से दो को रेस्क्यू कर लिया गया है और दो की फंसे होने की आशंका है. यहां सारी टीमें मौके पर तैनात हैं.