नई दिल्ली। बेटियां कहां पर सुरक्षित है कोई बता दे, किस तरह से रखा जाए बेटियों को कोई ये भी तो बता दे। जब हम सुनते है बाहार कहीं भी किसी लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ तो बुरा लगता है। पर जब हमको सुनने में ऐसा आ जाए कि किसी लड़की के साथ घर में दुष्कर्म हुआ है तो फिर तो कोई जगह लड़की के लिए सुरक्षित लगती ही नहीं है। फिलहाल तो हरियाणा जिले से खबर आ रही है किसी बेटी के साथ उसके घर में दुष्कर्म हुआ है जिसके चलते वो लजड़की गर्भवती हो गई है।
UP: गाजियाबाद में एक गार्ड ने अपनी बंदूक से चलाई गोलियां, जानें क्या है पूरा मामला
जब इस मामले को लेकर उस बेटी की मां से बात हुई तो उसने कहा है कि- ‘उसकी 12 वर्षीय बेटी के साथ लॉकडाउन के दौरान उसके 14 वर्षीय बेटे ने कई बाद दुष्कर्म किया, जिससे बेटी गर्भवती हो गई। जब उसने बेटी की जांच करवाई तो पता चला कि वह आठ माह की गर्भवती है’।
इसके बाद ही महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। आगे तो अब सारा मामला मामले की जांच करके ही पत चलेगा। और आखिर सच है क्या, ऐसा हुआ क्या है घर में ये सब होता रहा और परिवारों को पता ही नहीं चला।
Delhi: ब्रेकअप के बाद प्रेमिका की सहेली के घर की फायरिंग, जानें क्या है पूरा मामला
कितनी दफा हमको रेप और गैंग रेप के मामले सुनने में आ जाते है जिसमें कभी तो ऐसा होता है कि पुलिस की गलती होती है तो कभी डॉक्टर्स की गलती होती है। परंतु गलती तो हर किसी की होती है अगर देखा जाए तो क्यूकि हर दिन हमको दुष्कर्म से जुड़े कोई ना कोई मामले देखने और सुनने को मिल जाते है। वहीं अभी तो उस लड़की को चिकित्सकों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। मामला हरियाणा के जींद जिले का है।