नई दिल्ली। Horoscope 05 feb 2022 : माघ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अष्टमी और दिन शुक्रवार है। अष्टमी तिथि सुबह 10 बजकर 8 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। इसके अलावा शाम 7 बजकर 20 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही शाम 6 बजकर 28 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। इसके साथ-साथ मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग की सूर्योदय से सुबह 8 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग शाम 6 बजकर 28 मिनट से शनिवार सूर्योदय तक रहेगा। जानिए कैसा है राशिनुसार आपका राशिफल।
Horoscope 03 feb 2022: जानिए किसको मिलेगा लाभ, किसके लिए है दिन भारी
मेष राशिफल-आज ऑफिस में एक्सट्रा वर्क करने से रूका हुआ काम जल्दी पूरा होगा| किसी तरह के विवादों में पड़ने से आपको बचना चाहिए। आप किसी तरह के विचारों में खोये रह सकते हैं, इससे कोई खास मौका आपके हाथ से निकल सकता है। किसी काम में परिवार वालों की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी।
वृष राशिफल-आज ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ करेगा। काम-काजी महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूण रहनें वाला है| आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। किसी दोस्त की पार्टी का इनविटेशन आयेगा| वहां आप काफी इंज्वाय करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
मिथुन राशिफल–आज आपका ध्यान धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा। जिससे घर में खुशियों का माहौल बन रहेगा। आप बच्चों के साथ शॉपिंग करने जायेंगे, जहां आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा। आप कोई नया काम करने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे। ऑफिस के काम को पूरा करने में आप पूरी तरह से सक्षम होंगे।
कर्क राशिफल- आज सफलता आपके कदम चूमेगी। आपको किसी बड़ी कंपनी से डील करने का मौका मिलेगा| इस राशि के संगीत के क्षेत्र में रुझान वालों को किसी शो में गाने का ऑफर भी मिलेगा| घर पर अचानक कोई मेहमान आयेगा| आप कुछ खास रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे| अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते खुले नजर आएंगे |
सिंह राशिफल- आज आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। बच्चों के साथ किसी पार्क में घूमने जायेंगे। धन लाभ के बड़े अवसर आपको मिलेंगे। आपका कोई खास काम पूरा होगा। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे।
कन्या राशिफल- आज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे। आपका दिन परिवार वालों के साथ बीत सकता है। आप साथियों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा। गुस्से में किसी से बात करने से आपको बचना चाहिए। आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित भी हो सकते हैं। ऑफिस का माहौल ठीक-ठाक रहेगा।
तुला राशिफल-आज आपके रुके हे काम पूरें होंगे| बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ेगी। आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी। आपको संतान का सुख प्राप्त होगा। ऑफिस में आज आपको जिम्मेदारी वाला काम मिल सकता है, जिसे पूरा करने में आप सफल होंगे। रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। आप नये काम करने की सोचेंगे, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देंगे। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा|
वृश्चिक राशिफल-आज कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा अचानक ही वापस मिल जायेगा। जीवनसाथी के साथ बहार डिनर करने का मन बनायेंगे, इससे रिश्तों में पॉजिटिविटी आयेगी। किसी रिश्तेदार के अचानक घर पर आने से घर का माहौल खुशनुमा होगा।
धनु राशिफल- रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और व्यापार उत्तम है। मां काली की अराधना करते रहें।
मकर राशिफल- योजनाओं को बल मिलेगा। व्यवसायिक स्थिति अच्छी होगी। नई व्यवसायिक स्थिति भी सामने खड़ी होगी जो बेहतर होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार सब अच्छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।
कुम्भ राशिफल-आज व्यापार के मामलों में आपके मन में नए-नए विचार आयेंगें। किसी काम में मित्रों की सलाह फायदेमंद साबित होगी| परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा। किसी समस्या का समाधान आपको मिलेगा| लेन-देन के मामले में पहले किसी बड़े की राय जरूर ले लें।
मीन राशिफल- आज व्यापार में आपको अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। ऑफिस के कुछ सहकर्मी आपके काम में सहायता करेंगे, जिससे आपका काम जल्दी पूरा हो जायेगा। आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आगे आने वाले दिनों में आपकी मदद करेगा। आपके सोचे हुए काम आसानी से पूरे होंगे।
. सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।