आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-और बस की जोरदार टक्कर, 6 लोगों की जलकर मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और लॉरी में इतनी जोरदार टक्कर हुई बस और लॉरी दोनों में आग लग गई. हादसे में छह लोग जिंदा जल गये. वहीं सड़क हादसे में 32 लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक टिपर लॉरी से टकरा गई और बस और लॉरी दोनों में आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई.
छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
चिलकलुरिपेटा ग्रामीण पुलिस ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया. बस और लॉरी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद बस और लॉरी दोनों में आग लग गई. दोनों जलकर खाक हो गये. वहीं टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन इतनी देर में दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं.
ये भी पढे: AAP ने कुबूली स्वाति मालीवाल से बदसुलूकी की बात, कहा- विभव पर सख्त एक्शन लेंगे केजरीवाल