नई दिल्ली। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में एक युवक को अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ घूमते हुए पत्नी ने रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद बाजार में ही पति और पत्नी में जमकर हंगामा हुआ. इतना ही नहीं दोनों के बीच सड़क पर ही मारपीट भी होने लगी. हंगामे के बीच पति की गर्लफ्रेंड मौके से गायब हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया और थाने ले आई. लेकिन वंहा भी दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
खरखोदा थाना क्षेत्र की रहने वाली आयशा ने बताया कि उसका निकाह मुजफ्फरनगर के रहने वाले अल्ताफ के साथ हुआ था. आयशा का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही अल्ताफ ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके कुछ दिनों बाद उसे छोड़ भी दिया. महिला तभी से अपने पति की तलाश में लगी थी. आज आयशा जब सेंट्रल मार्किट से गुजर रही थी तभी उसने देखा कि उसके पति अल्ताफ की स्कूटी वहां खड़ी थी. पता किया तो अल्ताफ किसी लड़की को शॉपिंग करे रहा था. आयशा ने अल्ताफ को रंगे हाथ पकड़ लिया. पत्नी को सामने देखते ही युवक के होश उड़ गए.
आयशा का आरोप है कि उसके पति ने उसको थप्पड़ मार दिया जिसके बाद गुस्से से बेकाबू महिला ने भी पति को तमाचा जड़ दिया. जिसके बाद दोनों सड़क पर आपस में भिड़ गए. उधर, हंगामे के दौरान पति की गर्लफ्रेंड मौके से रफूचक्कर हो गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां महिला ने अपने पति पर कई शादियां करने का आरोप लगाया. वहीं युवक का कहना था कि वह आयशा को तलाक दे चुका है.