नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) जल्द अपनी एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) को लॉन्च कर सकती है। दरअसल कंपनी ने Staria (स्टारिआ) नाम से एक टीजर जारी किया है। जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि यह बड़ी फेमिली के लिए शानदार कार होगी।
इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी में जुटी Huawei, जल्द होगी लॉन्च
Hyundai द्वारा Staria के जारी किए टीजर में इस कार का फ्रंट लुक नजर आ रहा है। इसमें इसका डिजाइन किसी फ्यूचरिस्टिक कार की तरह है। यह एमपीवी कितनी खास होगी, आइए जानत हैं इसके बारे में…
लुक और फीचर्स
अपकमिंग Hyundai Staria के फ्रंट में लार्ज मेश ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट पोर्शन में बोनट पर LED DRL के साथ स्क्वायर शेप हेडलैम्प यूनिट दिए गए हैं। ऐसे में इस कार का लुक काफी अट्रैक्टिव दिखाई दे रहा है।
भारत में BMW ने उतारी सस्ती कार, दिए गए कई शानदार फीचर्स
इस एमपीवी का लुक बाकी एमपीवी के मुकाबले एक दम अलग है। इस कार में एक्सपेंसिव पैनारोमिक विंडो एयर लोवर बेल्ट लाइन दी जा सकती हैं। इसकी बैक डिजाइन भी काफी अटैक्टिव है।
EMI पर BMW खरीदने का शानदार मौका, जानिए सब कुछ
बता दें कि भारतीय बाजार में इस सेगमेंट में कई सारे ब्रांड की कारें मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी अपनी इस नई एमपीवी में कई सारे लेटेस्ट फीचर भी दे सकती है।
इनसे होगा मुकाबला
Hyundai Staria का मुकाबला भारत में पहले से मौजूद Ertiga (अर्टिगा), Kia Carnival (किआ कार्निवल) और Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) Renault Tribe (रेनॉ ट्राइबर) जैसी एमपीवीज से होगा।