IAF Aircraft Crash: Air force का ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
Breaking Desk | BTV bharat
भारतीय वायुसेना का एक सूर्य किरण प्रशिक्षण विमान आज कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं. आईएएफ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये विमान एक खुले मैदान में क्रैश हुआ है. विमान में सवार दोनों पायलट दुर्घटना से पहले सुरक्षित तरीके से विमान से कूद गए. इस ट्रेनर विमान ने बेंगलुरु में वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी और ये सुबह के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
इसमें किसी की जान नहीं गई
जिले के अधिकारियों ने बताया कि तेजपाल और भूमिका को मामूली चोटें आईं हैं, इसमें किसी की जान नहीं गई. वायुसेना ने ट्वीट किया कि पायलट नियमित अभ्यास पर थे और तभी यह दुर्घटना हुई. चालक दल के दोनों सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए. जिले के वरिष्ठ अधिकारी और वायुसेना का एक दल मौके पर पहुंच गया है. पिछले महीने राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना के एक मिग-21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. लड़ाकू विमान जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ तब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भर रहा था. इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया और उसे मामूली चोटें आई थीं.