नई दिल्ली। एक्टर अपरशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) ने आबू धाबी, यूएई में आयोजित हो रहे आईफ़ा 2022 (IIFA 2022) के 22वें संस्करण के लिए इन्विटेशन बॉक्स का अनावरण कर दिया है।
ये बॉक्स अपने आप में ही बहुत ही खास है। इस बॉक्स को इज़हार द्वारा डिज़ाइन किया गया है। बेहद खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया यह निमंत्रण बॉक्स सभी खूबसूरत सितारों के लिए है! इस बॉक्स को आबू धाबी में इवेंट के वैन्यू के अनुसार बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की गई है।
View this post on Instagram
Kartik Aryan ने अक्षय कुमार की फिल्मों पर किया हाथ साफ, तो क्या अक्षय की पारी अब हो रही है खत्म
हर बार से बेहतर है IIFA 2022 का इन्विटेशन बॉक्स
सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विवरण, आसमान को चूमती इमारतों और कला एवं कारीगरी के गहन अध्ययन के बाद डिज़ाइन किया गया ये इन्विटेशन बॉक्स बेहद आकर्षक रूप में सामने आया है। इतने कम समय में इतना बेहतरीन डिज़ाइन बनाना अपने आप में चुनौती थी, लेकिन इस बार इसे पहले से भी बेहतर बनाया गया।
View this post on Instagram
मुझे तलाक चाहिए – भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने कहा, जाने क्या है पूरी खबर
ये है इस बॉक्स की सबसे खास बात
इस बॉेक्स की सबसे बेहतरीन बात ये है कि यूएई के हलचल से भरे शहर आबू धाबी की गगनचुम्बी इमारतों की झलक को इस बॉक्स पर उतारा गया है।