नई दिल्ली। नयागढ़ पुलिस ने मलिसाही गांव में एक अवैध बंदूक कारखाने का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उमाकांत मलिक, डीएसपी नयागढ़ का कहना है, ”आरोपियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरण जब्त कर केस दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को ओडिशा के जगतपुर थाना पुलिस ने सुबह के समय अवैध पटाखा फैक्ट्री के ऊपर अचानक छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखा और पटाखा तैयार करने वाला सामान जब्त किया था। इस मामले में पुलिस इस गोरखधंधे से जुड़े तीन पटाखा व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया थी और मामले की पूछताछ की थी। यहां से जब्त किये गए पटाखों की कीमत लाखों रुपये बतायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कटक जगतपुर थाना पुलिस को अवैध पटाखा फैक्ट्री के बारे में विशेष सूत्रों से जानकारी मिली थी। फिर जगतपुर थाना पुलिस ने तीन स्वतंत्र दलों का गठन किया। इन तीनों दलों ने जगतपुर थाना अंतर्गत पद्मापुर, महाजनपुर और त्रिलोचनपुर गांव में अचानक धावा बोला। इसमें थाना इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ मेहेर सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे। एसीपी अमरेंद्र पंडा भी मौके पर पहुंचे थे।
यहां से एल्यूमिनियम पाउडर, सलफर, पोटेशियम नाइट्रेट जैसे सामान जो की पटाखा तैयार किए जाने में प्रयोग होते हैं उसे बरामद किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के मद्देनजर इस साल दिवाली पर पटाखा जलाने और बेचने पर भी पाबंदी लगायी गयी है। चोरी चुपके गैरकानूनी ढ़ग से पटाखा बेचने की या तैयार करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से कड़ी चेतावनी जारी कर दी गई है।
पुलिस ने इन अवैध पटाखा व्यापार करने वाले कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। इस घटना से पहले बीते शनिवार को भी कटक बदामबाड़ी थाना अंतर्गत खाननगर इलाके से काफी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किये गए थे। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोग इस साल पटाखे ना खरीदें।