आगरा में खनन माफिया ने टोल का बैरियर तोड़ कर 50 सेकेंड में निकाले 13 ट्रैक्टर
Viral Desk | BTV Bharat
आगरा में खनन माफिया का दुस्साहस देखिए। सैंया टोल पर अवैध खनन लदे ट्रैक्टर से टक्कर मार कर पहले टोल का बैरियर तोड़ा। फिर एक-एक कर 13 ट्रैक्टर निकाल ले गए। पूरी घटना टोल के सीसीटीवी में कैद हो गई। खनन माफिया के इस दुस्साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर पुलिस व प्रशासन में खलबली मची है।
सुबह 4.55 बजे का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया
ग्वालियर और मुरैना से बड़े पैमाने पर सैंया होकर बालू के अवैध खनन का खेल चल रहा है। पुलिस, प्रशासन की लचर कार्यशैली से खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। सुबह 4.55 बजे का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 50 सेकेंड में अवैध खनन लदे 13 ट्रैक्टर टोल का बैरियर तोड़कर भाग निकले। टोल कर्मियों ने डंडे बरसाए, लेकिन चालकों ने ट्रैक्टर नहीं रोके।
पिछले एक सप्ताह से खनन माफिया की गतिविधियां फिर बढ़ गई हैं
पिछले एक सप्ताह से खनन माफिया की गतिविधियां फिर बढ़ गई हैं। बड़े पैमाने पर बिना नंबर के ट्रैक्टर, ट्रक व डंपर से अवैध खनन हो रहा है। पुलिस-प्रशासन भी खनन माफिया की रोकथाम में फेल है।