Gujarat में AAP उम्मीदवार ने जनसभा में गिनाए दारू पीने के फायदे, Video हुआ Viral | BTV Bharat
Viral Desk | BTV bharat
हाल ही में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात दौरे पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि ड्राई स्टेट में लोग जहरीली शराब पीने की वजह से मर रहे हैं। अगर उनकी सरकार आएगी तो उनका ध्यान अच्छी शिक्षा, अच्छे अस्पताल और भ्रष्टाचार मुक्त पर होगा। लेकिन, इस बीच उनकी ही पार्टी के एक उम्मीदवार ने सोमनाथ में जनसभा के दौरान शराब पीने के फायदे गिना डाले।
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यहां यह मामला इसलिए भी रोचक है क्योंकि पंजाब सीएम और आप नेता भगवंत मान पर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि वे जर्मनी से फ्लाइट से आते वह नशे में चूर थे। इस मामले में नागरिक विमान मंत्रालय जांच के आदेश दे चुका है। शराब को लेकर ताजा विवाद गुजरात से सामने आया है। ड्राई स्टेट गुजरात के सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जगमाल वाला कहते हैं, “दुनिया में 196 देश हैं जहां 800 करोड़ लोग रहते हैं।
196 देशों में रहने वाले लोगों को शराब पीने की पूरी आजादी है
इन सभी 196 देशों में रहने वाले लोगों को शराब पीने की पूरी आजादी है। अकेले भारत की आबादी 130-140 करोड़ है और पूरे देश में शराब पीने को लेकर छूट है। शराब पर प्रतिबंध केवल गुजरात में है। जो यह साबित करता है कि शराब खराब नहीं है। बड़े-बड़े डॉक्टर, आईएएस और आईपीएस अधिकारी शराब पीते हैं।”