Hathras में कक्षा में बच्चों के सामने शराब पी रहा था शिक्षक, Video Viral होने पर निलंबित
Viral Desk | BTV Bharat
शहर के डीआरबी इंटर कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कॉलेज की प्राइमरी शाखा में कार्यरत सहायक अध्यापक शीलेंद्र सिंह गौतम कक्षा में अध्यापन के दौरान शराब पी रहा है। इस कक्षा मेें बच्चे भी मौजूद हैं। वीडियो वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई। डीएम रमेश रंजन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज संबंधित अधिकारी व प्रधानचार्य को निर्देश दिए कि इस अध्यापक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
अध्यापक को निलंबित कर दिया गया
कॉलेज के प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने प्रथमदृष्टयता दोषी मानते हुए सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। प्रबंधक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बताया कि इस अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच भी होगी। अपनी करतूत से अध्यापन जैसे पेशे को शर्मिंदा करने वाले शिक्षक के खिलाफ तीन सदस्यीय समिति जांच करेगी। बताते हैं कि डीआरबी इंटर कॉलेज के जिस सहायक अध्यापक शीलेंद्र सिंह गौतम का कॉलेज में बच्चों के सामने शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। उसकी नियुक्त वर्ष 2015 में इस कॉलेज की प्राइमरी विंग में हुई थी।
यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का है
यह पूरा घटनाक्रम शुक्रवार का है। इस संबंध में प्रबंध समिति की बैठक होगी और तीन सदस्यीय समिति इस पूरे मामले की जांच करेगी।