Delhi में महिला को पीटा, फिर जबरन कार में बैठाया, वीडियो सामने आबे के बाद जांच में जुटी पुलिस
Breaking Desk | BTV bharat
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक महिला को पीटते हुए नजर आ रहा है. साथ ही युवक महिला को कार में जबरन बैठाने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास का है, जहां महिला को युवक बुरी तरह से पिट रहा है.
कार गुरुग्राम के रतन विहार में पंजीकृत है
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला कि कार गुरुग्राम के रतन विहार में पंजीकृत है, जहां पुलिस की एक टीम भेजी गई थी.” अधिकारी ने कहा कि चालक और घटना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच की जा रही है. अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की, जब महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो को सम्बन्ध में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. रात से ही जांच जारी है.
ये भी पढ़े: Rajasthan CM अशोक गहलोत बोले- चुनाव बाद CM का फैसला हाईकमान करेगा, मिलकर चुनाव लड़ेंगे