Lakhimpur Kheri मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे Ashish Mishra समेत 14 लोगों पर हत्या का आरोप तय
Breaking DEsk | BTV Bharat
लखीमपुर खीरी तिकुनिया हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे सहित 14 पर हत्या का आरोप तय किया गया है. हिंसा में मारे गए किसानों के मामले में जिला कारागार में बंद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र सहित सभी 14 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी पर आरोप तय कर दिए हैं. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार वर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस केस का ट्रायल शुरू होगा.
आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज
तिकुनिया हिंसा कांड में केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा समेत सभी 14 आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी गई थी. वहीं इन 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए आज का दिन तय किया गया था. 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी और आशीष मिश्रा पर उन किसानों को कुचलने का आरोप था.
आशीष सहित सभी 14 आरोपी अभी लखीमपुर जिला जेल में बंद
आरोपी आशीष सहित सभी 14 आरोपी अभी लखीमपुर जिला जेल में बंद हैं. किसानों की तरफ से दर्ज मुकदमे में कुल 14 आरोपी थे, जिसमें से एक बाहर है. सुनवाई के लिए 16 दिसंबर को अगली तारीख तय कर दी गई है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्र सहित कुल 14 अभियुक्त हैं. एक आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है.