spot_img
36.8 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

इस तरह से Reliance और T- Series ने लिया बड़ा फैसला, भारत में बनेगी अब ऐसी फिल्में

नई दिल्ली। सिनेमा की दुनियां में कब कहां कौन किस से हाथ मिला ले और क्या बदलाव आ जाए कोई नहीं जानता है। रातों रात चीजें बदल जाती है, रातों रात कोई भी इंसान स्टार बन जाता है और रातों रात ही कोई स्टार आम इंसान बन जाता है। मनोरंजन जगत में इंसान, पसंद और पॉजीसन बदलती ही रहती है। ऐसे में आज की सबसे बड़ी जो मनोरंजन जगत की है वो है रिलायंस (Reliance ) के साथ टी-सीरिज (T- Series) का मिलना। दोनों का फिल्मों के लिए काम करना।

अपनी किताब को लेकर फंसी Priyanka Chopra ने ऐसे दिया जवाब

हॉलीवुड के नामचीन निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पहले ड्रीमवर्क्स स्टूडियो और फिर एम्बलिन पार्टर्नर्स के साझेदार के रूप में काम कर चुकी देश की नामी फिल्म निर्माण कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अब हिंदी सिनेमा की दिग्गज कंपनी टी सीरीज के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज ने साझे में 10 फिल्में बनाने का एलान किया है और इन फिल्मों को बनाने में करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने पर भी सहमति जताई है।

खबर है कि ये 10 फिल्में कौन सी होंगी और इनमें कौन कौन से सितारे होंगे, इसका खुलासा तो अभी नहीं किया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि इसकी शुरुआत दक्षिण भारत की हिट फिल्म ‘विक्रमवेधा’ की हिंदी रीमेक से होगी जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड किरदार निभा रहे हैं। जो कि हर किसी के लिए काफी दिलचस्प लग रही है, और इस खबर से फैंस काफी खुश है।

bhushath.btv

साथ ही इसको लेकर खबर तो ये भी है कि इन 10 फिल्मों में तीन मेगा बजट फिल्में हैं। इन फिल्मों में चोटी के सितारे और तकनीशियन काम कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट और टी सीरीज की इन 10 फिल्मों में कई निर्माणाधीन फिल्में भी शामिल कर ली गई हैं। जिन फिल्मों के बारे में इस साझेदारी के एलान के साथ खुलासा किया गया है, उनमें एक तमिल ब्लॉकबस्टर की हिंदी रीमेक, एक ऐतिहासिक बायोपिक, एक जासूसी थ्रिलर, एक कोर्ट रूम ड्रामा, एक व्यंग्यात्मक हास्य फिल्म, एक रोमांटिक ड्रामा और एक सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म शामिल है।

देश के नाम लिखा ‘बबीता जी’ ने ओपन लेटर और बयां किया दर्द

अगले दो से तीन साल के भीतर बनने वाली फिल्मों से जुड़े निर्देशकों के नामों में पुष्कर और गायत्री, विक्रमजीत सिंह, मंगेश हडावले, श्रीजित मुखर्जी और संकल्प रेड्डी शामिल हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट इससे पहले हाल के बरसों में रोहित शेट्टी, इम्तियाज अली, नीरज पांडे, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यप, रिभु दासगुप्ता आदि के साथ साझेदारी में फिल्में बना चुका है। कंपनी के पोर्टफोलियो में करीब 300 चर्चित फिल्में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सोमवार को घोषित 10 फिल्मों में से चार या पांच फिल्में अगले साल तक रिलीज के लिए तैयार हो सकती हैं।

खैर आज की जो सबसे बड़ी खबर आई मनोरंजन जगत से इस बारे मे रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार कहते हैं, -‘टी सीरीज के साथ हमारी इस साझेदारी को लेकर मैं बहुत आशावान हूं। भारतीय फिल्म उद्योग के लिए ये एक नए जश्न की शुरूआत जैसा है और हम इसी संकल्प के साथ लीक से इतर और खास पलों को जीने वाली फिल्मो का गुलदस्ता लेकर जल्द आने वाले हैं।’

गौरतलब है कि टी सीरीज कंपनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच अब तक संगीत की मार्केटिंग को लेकर लंबी साझेदारी रही है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने करीब 100 फिल्मों पर काम किया है। लेकिन, ये पहली बार हो रहा है कि जब मुंबई के दो बड़े स्टूडियोज ने साथ मिलकर फिल्में बनाने का फैसला किया है और इसके तहत मनोरंजन सामग्री के निर्माण की एक दूरगामी योजना पर काम शुरू हो चुका है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 19, 2024 4:27 PM
533,570
Total deaths
Updated on April 19, 2024 4:27 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 19, 2024 4:27 PM
0
Total recovered
Updated on April 19, 2024 4:27 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles