नई दिल्ली: Dengue के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्वी Delhi नगर निगम ने महाअभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्डों में सुबह और शाम फॉगिंग(Fogging) किया जा रहा है साथ ही एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है .पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह(Vipin Bihari Singh) ने क्षेत्र में Fogging कराया, साथ खुद भी क्षेत्र में Fogging करते नजर आए.
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है निगम कर्मचारी क्षेत्र में सुबह और शाम फागिंग कर रहे हैं साथ ही एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि वह खुद अपनी मौजूदगी में क्षेत्र में दवाओं का छिड़काव करवा रहे हैं ताकि कर्मचारी कोई लापरवाही नहीं बरतें.
बिपिन बिहारी सिंह का दावा है कि उनकी सक्रियता की वजह से पूरे वार्ड में अब तक डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. दिल्ली सरकार के डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहें बिपीन बिहारी सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार और नेता दोनों ही दिखावा कर रहे हैं जनता की गाढ़ी कमाई प्रचार पर लूटा रहे हैं.
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।