spot_img
31.1 C
New Delhi
Wednesday, September 11, 2024

बिटक्वाइन ने बनाया नया रिकॉर्ड, बैन करने की तैयारी में मोदी सरकार

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (cryptocurrency Bitcoin) रविवार को 60,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई. वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक, 12.34 बजे क्रिप्टोकरेंसी ने 60,197 डॉलर के निशान को स्पर्श किया और इसके बाद 60,000 डॉलर के आसपास मंडराता रहा. गौरतलब है कि बिटकॉइन का मूल्य पिछले तीन महीनों में तीन गुना हो गया है. दिसंबर में यह 20,000 डॉलर पर था. इस साल अरबपति एलोन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला (electric vehicle company Tesla) द्वारा इसमें 1.5 बिलियन डॉलर के निवेश के बाद बिटकॉइन 72 प्रतिशत बढ़ गया.

क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से एक बिटकॉइन की कीमत भारतीय रुपए में 43.85 लाख रुपए हो गई है. इस समय दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. अच्छा मुनाफा कमाने के लिए इनवेस्टर्स इस डिजिटल करेंसी में तेजी से पैसा लगा रहे हैं. बीते 24 घंटे में बिटक्वाइन की कीमत में करीब 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. सिर्फ एक साल में इस क्रिप्टोकरेंसी में 271 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अनुमान के मुताबिक, इंडिया में इस समय लगभग 50 से 60 लाख बिटकॉइन यूजर्स हैं और आने वाले समय में इसकी कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है.

Elon Musk की कंपनी Tesla ने Bitcoin में पैसे लगाए
गौरतलब है कि एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी Tesla ने सोमवार को जानकारी दी है कि उसने Bitcoin में 1.5 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट किया है. ये खबर आते ही बिटक्वाइन की कीमतों में 15 फीसदी तक की तेजी देखी गई. पहली बार ऐसा हुआ है कि Bitcoin का रेट 44,000 डॉलर से ज्यादा हो गया. दरअसल एक रेगुलेटरी के सामने टेस्ला ने इस बात का खुलासा किया. जी बिजनेस के मुताबिक Elon Musk के पैसे लगाने के बाद आने वाले दिनों में दुनिया के कई देशों में Bitcoin को मान्यता मिल सकती है. दुनिया में आने वाले दिनों में क्रिप्टोकरेंसी का फैशन बढ़ेगा. भारत समेत कई अन्य देश Bitcoin पर कर विचार कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि हम दुनिया से अलग नहीं चल सकते. सरकार को ये साफ करने की जरूरत है कि भारत के लोगों को क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाने चाहिए या नहीं.

भारत में अभी नहीं है कोई नियम
भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई निश्चित गाइडलाइन नहीं है। 2018 में सरकार ने एक सर्कुलर के जरिए क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूरे प्रकरण की सुनवाई करते हुए सर्कुलर पर रोक लगाने के साथ इस मान्यता दे दी थी। हालांकि तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को डिजिटल करेंसी पर कानून बनाने के लिए कहा था। भारत में डिजिटल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी) को बैन करने की तैयारी हो रही है।

इसे खरीदा-बेचा कैसे जाता है
आप Bitcoin को क्रिप्टो एक्सचेंज से या सीधे किसी व्यक्ति से ऑनलाइन (पियर-टू-पियर) खरीद सकते हैं। दूसरे वाला माध्यम खासा जोखिम भरा है और इसे धोखेबाज भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके एक्सचेंज भी किसी तरह के नियमन से नियंत्रित नहीं होते लेकिन भारत में इन्हें दीवानी और आपराधिक कानूनों के दायरे में रखा गया है, जैसे कांट्रैक्ट एक्ट, 1872 तथा भारतीय दंड संहिता, 1860। इनमें निवेश करने से पहले जांच लें कि एक्सचेंज का पंजीकृत पता कहां है और वह भारतीय कानून के अधीन निगमित है या नहीं। कुछ एक्सचेंज केवाईसी और एंटी मनीलॉड्रिंग प्रक्रियाओं का भी पालन करवाते हैं।

बिटक्वाइन का अब तक सफर
करीब 350 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ बिटक्वाइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है। इसे 2009 में उस समय लांच किया गया था जब दुनिया में आर्थिक संकट आ चुका था। गणितीय गणनाओं के हल के आधार पर कंप्यूटरों ने बिटक्वाइन के अतिरिक्त यूनिट्स को तैयार किया। यह गणना हर बार यूनिट के जोड़े जाने के बाद और भी जटिल होती जाती है। इस आभासी मुद्रा की सबसे रोचक बात यह है कि इसका हिसाब-किताब हजारों कंप्यूटरों में एक साथ सार्वजनिक लेजर में रखा जाता है। यह ठीक उस प्रक्रिया के उलट है, जिसमें पारम्परिक मुद्राओं का हिसाब बैंकों के सर्वर में रखा जाता है।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on September 11, 2024 2:26 PM
533,570
Total deaths
Updated on September 11, 2024 2:26 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on September 11, 2024 2:26 PM
0
Total recovered
Updated on September 11, 2024 2:26 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles