नई दिल्ली। भारतीय किक्रेटर हार्दिक पांड्या के पिता का निधन हो गया है। मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है, पांड्या के पिता को शनिवार सुबह दिल का दौरा आया और निधन हो गया। अचानक से आई इस खबर ने सबको परेशान कर दिया है। शानिवार की सुबह पांड्या परिवार के लिए दुखद खबर लेकर आई है।
View this post on Instagram
पिताजी के निधन की बात सुनकर की तरफ से बड़ौदा सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेल रहे कप्तान क्रुणाल पांड्या बायो बबल छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए। इस बात की पुष्टि खुद बड़ौदा क्रिकेट संघ के सीईओ शिशिर हट्टंगड़ी ने की है। साथ में ये भी कहा है कि यह एक व्यक्तिगत त्रासदी है और बड़ौदा क्रिकेट संघ हार्दिक और क्रुणाल के इस दुःख में साथ खड़ा है।
कहते है ना कि परिवार तो परिवार ही होता है। कभी इतना प्यार और अपनापन कोई औऱ नहीं दे सकता है जो परिवार से मिलता है। और पिता का योगदान भी बच्चों के भाविष्य में पुरी तरह होता है। खुद हार्दिक और कुणाल ने कही बार इस बात को बताया है कि आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद पैसे जुटाकर अपने दोनों बेटों को किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में भेजा था उनके पिता ने।