स्कूल में पिटाई से दलित छात्र की मौत के बाद जालोर में इंटरनेट किया बंद, टीचर गिरफ्तार
Breaking Desk | BTV Bharat
जालोर जिले के सायला थाना इलाके में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत मामले को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाई गई है. माहौल ना बिगड़ने इसलिये पूरे जालोर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. राजस्थान सरकार की ओर से मृतक बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की गई है. वहीं आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मासूम का शव अभी उसके गांव पहुंचा नहीं है
सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त किया है
सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि जालोर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है. आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है. पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा. मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी.
ये भी पढ़े:मिस्र के चर्च में लगी भीषण आग में लगभग 41 लोगों की जिंदा जलकर मौत