RBI MPC Meeting: गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा ऐलान! लगातार चौथी बार रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
Breaking Desk | BTV Bharat
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. फेस्टिव सीजन से पहले आरबीआई ने बड़ा तोहफा दिया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बार भी भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. लगातार चौथी बार आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस बार भी 6.50 फीसदी पर रेपो रेट को स्थिर रखा गया
इस बार भी 6.50 फीसदी पर रेपो रेट को स्थिर रखा गया है. RBI मॉनिटरी पॉलिसी के 6 सदस्यों में सभी ने रेपो रेट को स्थिर रखने पर सहमति जताई, जबकि 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख बनाए रखने के पक्ष में रहे.