नई दिल्ली। ऐपल (Apple) की इस साल अपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने की प्लानिंग को झटका लग गया है। दरअसल लॉचिंग से पहले ही इसकी पूरी जानकारी लोगों तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में कंपनी चार स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बार कंपनी कोई मिनी वर्जन लॉन्च नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक ब्रांड इस साल आईफोन 14 के साथ आईफोन 14 मैक्स, 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले कंपनी की इस सीरीज से लीक्स सामने आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि इस साल भी कंपनी चार मॉडल लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसमें मिनी वेरिएंट शामिल नहीं होगा। ब्रांड इस साल आईफोन 14 के साथ आईफोन 14 मैक्स, 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स लॉन्च कर सकती है।
President Election: आखिर कौन होगा देश का नया महामहिम, यहां देखिए लिस्ट
बो के साथ किया करार
आइफोन 14 में कंपनी 6.1-इंच का ओलेड डिस्प्ले दे सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने चीन की बो के साथ ओलेड पैनल की सप्लाई के लिए करार किया है। इससे पहले मई में जानकारी आई थी कि बो ने डिस्प्ले सर्टिक डिजाइन में बदलाव किया है। ऐपल बो के डिस्प्ले सैंपल की फिर से जांच कर रहा है। सप्लायर ने ब्रांड की जानकारी के बिना आईफोन 13 के ओलेड पैनल की थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर में बदलाव किया था। हालांकि, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के लिए कंपनी ने अप्रूवल दे दिया है।
ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स
बताया जा रहा है कि हैंडसेट के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, आईफोन 14 मैक्स इस सीरीज में नई एंट्री मारेगा। यह डिवाइस आईफोन 13 मिनी के मुकाबले बड़ी बैटरी और बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा।