कुर्दिश ठिकानों पर ईरान ने बरसाए बम-गोले, 13 की मौत, 58 घायल
International Desk | BTV Bharat
ईरान ने उत्तरी इराक स्थित विरोधी ईरानी कुर्दिश गुट के ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. इन हमलों मे 13 लोगों की मौत हो गई और 58अन्य घायल हो गए. ये हमले ऐसे समय किए गए हैं, जब ईरान में 22 वर्षीय ईरानी कुर्दिश महिला की पुलिस की हिरासत में मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान के सदस्य सोरान नूरी ने बताया कि ईरान ने हमले किए गए जो इर्बिल से 60 किलोमीटर पूर्व कोया में केंद्रित थे.
केडीपीआई ईरान में वाम सशस्त्र विरोधी गुट है
केडीपीआई ईरान में वाम सशस्त्र विरोधी गुट है. इराक के विदेश मंत्रालय और कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार ने इन हमलों की निंदा की है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी और अन्य प्रसारकों ने बताया कि देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उत्तरी इराक में अलगाववादी समूह के कुछ ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल हसन हसनजादा के हवाले से बताया कि संघर्ष के दौरान 185 बसिजी कुल्हाड़ी और चाकू से किए गए हमले में घायल हुए हैं.
दंगाइयों ने एक बसीज सदस्य की खोपड़ी तोड़ दी
हसनजादा ने दावा किया कि दंगाइयों ने एक बसीज सदस्य की खोपड़ी तोड़ दी. उन्होंने बताया कि पांच बसिजी को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है. नूरी ने बताया कि ईरानी ड्रोन ने कोया के आसपास स्थित सैन्य शिविर, घरों, कार्यालयों और अन्य इलाकों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि ईरान द्वारा हमले अब भी जारी हैं. इराक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बगदाद में बताया कि इस हमले की कूटनीतिक शिकायत के लिए ईरानी राजदूत को समन करने की उम्मीद है.