नई दिल्ली। शुक्रवार को इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के बाहर हुए बम धमाके की जांच में अब नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (NSG) जुट गई है, मिली जानकारी के अनुसार एनएसजी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) के दल ने शनिवार सुबह इजराइली दूतावास (Israeli Embassy) के निकट उस स्थल का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था।
Delhi Police Special Cell is questioning few Iranians living in the national Capital in connection with yesterday's explosion near Israel Embassy. The foreign nationals being questioned include those whose visas have expired: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) January 30, 2021
अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ का दल विस्फोट की जांच कर रहा है और इस संबंधी सबूत एकत्र कर रहा है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट (IED explosion) हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आईईडी में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ एवं जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है। हालांकि उन्होंने लिफाफे में मिली टिप्पणी और इससे संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की। धमाका उस समय समय हुआ, जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे।
विदेश मंत्री सुरक्षा का आश्वासन दिया
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार को शाम 5 बजे के करीब बम धमाका हुआ था, जिसमें कुछ कारें हुईं क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं इजरायल दूतावास की ओर कहा गया कि ये आतंकी हमला है। जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।