Israel Hamas Conflict: Israel में आतंकी हमले के बीच भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
Breaking Desk | BTV bharat
इजराइल में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता ने कहा है कि हमास ने इजराइल की संप्रभुता के खिलाफ हमला किया है. इसके तहत आज सुबह से कुछ क्षेत्रों और कस्बों में घुसपैठ की कोशिशें की गईं.
इजराइल को निशाना बनाते हुए करीब 2200 गोले और मिसाइलें दागी गई
इस दौरान इजराइल को निशाना बनाते हुए करीब 2200 गोले और मिसाइलें दागी गई हैं. इन हालात के मद्देनजर इजराइल के प्रधानमंत्री ने दक्षिणी क्षेत्र में बड़ी संख्या में सैन्य बलों को बुलाया हुए, घरेलू मोर्चे पर 80 किमी दूर के इलाके में इमरजेंसी की घोषणा की है.