Israel-Palestine War: हमास से ‘आखिरी जंग’ की तैयारी में इजरायल, गाजा पर कब्जे के लिए उतारे एक लाख सैनिक
Breaking Desk | BTV bharat
इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. ऐसे में अब इजरायल गाजा पर अपनी आखिरी जंग की तैयारी में लगा है. इजरायस गाजा पट्टी पर पूरी तरह से नाकेबंदी करने जा रहा है. इस नाकाबंदी में क्षेत्र में खाने का सामान, फ्यूल और एंट्री पर बैन भी शामिल है. यह फैसला इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच तीन दिवसीय संघर्ष के बाद लिया गया है.
अब तक इस जंग में दोनों पक्षों के 1,100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई
अब तक इस जंग में दोनों पक्षों के 1,100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. सिर्फ इजरायल की ही बात करें तो हमास के हमलों की वजह से उनके 44 सैनिकों सहित 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं गाजा पर पूरी तरह से कब्जे के लिए इजरायल ने 1 लाख सैनिक भी उतार दिए हैं. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘मैंने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है.
इसमें न बिजली होगी, न भोजन, न ईंधन, सब कुछ बंद है
इसमें न बिजली होगी, न भोजन, न ईंधन, सब कुछ बंद है. हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और हम उसी हिसाब से फैसला ले रहे हैं. वहीं इजरायल की वायु सेना ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस समय भी वायुसेना गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों के दर्जनों ठिकानों पर हमले जारी रखे हुए है. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक इजरायल राज्य के सभी निवासियों के लिए शांति स्थापित नहीं हो जाती.