Jaipur: सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ BJP ने प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का किया घेराव
Breaking Desk | BTV Bharat
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. इसको लेकर बीजेपी ने बीजेपी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जयपुर में चांदपोल सर्किल पर BJP कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की हुई बैठक में भी यह मसला उठा.
BJP कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं
इस बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य विधायक मौजूद थे. बता दे की सुखजिंदर ने कहा था कि वह सभी नेताओं से अपील करते हैं कि आपस में लड़ाई खत्म करो और मोदी को खत्म करने के बारे में सोचो. अगर हम मोदी को खत्म कर सकते हैं, तो हिंदुस्तान बच सकता है.