नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजोरी में ‘थानामंडी इलाके’ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकी (Terrorist) मारे गए हैं। पुलिस (Police), सेना और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त Team इस Operation को अंजाम दे रही है। तो दूसरी तरफ ‘राजोरी थानामंडी मार्ग’ पर यातायात (Traffic) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर अभियान आरम्भ किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग आरम्भ कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
पुंछ जिले के सुरनकोट, मेंढर और राजोरी जिले के थानामंडी में जारी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का आज 27वां दिन है। 11 अक्तूबर को सुरनकोट जंगल में और 14 अक्तूबर को मेंढर जंगल में तलाशी अभियान के समय आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जेसीओ सहित नौ सैनिक शहीद हो गए थे।
24 अक्तूबर को ऑपरेशन के सिलसिले में पूछताछ के लिए जम्मू की कोटभलवाल जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा को मेंढर में मुठभेड़ स्थल के पास ले जाया गया था, इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें ‘जिया’ मारा गया।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।