नई दिल्ली: पूर्व सांसद कर्ण सिंह (Karan Singh) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के LG मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) को पत्र लिखकर जम्मू हवाई-अड्डे (Jammu Airport) का नाम उनके पिता के नाम पर रखने की गुजारिश करी है।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
पूर्व सांसद ‘कर्ण सिंह’ (Karan Singh) ने अपील की है कि वो ‘केंद्र सरकार’ को सुझाव दें कि जम्मू में जो नया हवाई-अड्डा बन रहा है, उसका नाम उनके पिता ‘महाराजा हरि सिंह’ के नाम पर रखा जाए।उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को लिखे पत्र में ‘कर्ण सिंह’ ने कहा है कि- ‘जैसा कि आप जानते हैं कि जम्मू हवाई-अड्डे सबसे पहले मेरे पिता ने अपने निजी प्लेन के लिए बनवाया था।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
इसका इस्तेमाल कई वर्षों तक हुआ। वर्तमान में हमारी कोई विधानसभा नहीं है तो मुझे उम्मीद है कि आप नागरिक उड्डयन मंत्रालय से ये सिफारिश करेंगे कि जम्मू हवाई-अड्डे का नाम मेरे पिता के नाम पर रखा जाए। कर्ण सिंह ने आगे लिखा कि, मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस कदम की जम्मू के लोग सराहना करेंगे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।