नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Terrorist) को ढेर कर दिया है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों (Security forces) ने घेर रखा है। आने-जाने के सभी रास्तों (Roads) को बंद कर दिया गया है। गुरूवार को सुरक्षाबलों को ‘कुलगाम’ के एक इलाके में आतंकियों कि मौजूदगी की ख़बर (News) मिली थी। इसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए। सैन्य अधिकारियों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण (surrender) के लिए कहा. किन्तु, उन्होंने फायरिंग आरम्भ कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया हैं। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress

इससे पहले जम्मू – कश्मीर में लगातार हो रहे टारगेट किलिंग को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। सुबह श्रीनगर के सरायबल्ला इलाके में सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को बंद करवा दिया था और छापेमारी करी थी। इस बीच दुकानदारों और वहां काम करने वाले लोगों की तलाशी ली गई थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में कुछ देर के लिए हलचल तेज हो गई। दरअसल कश्मीर में एक हफ्ते के भीतर दो लोगों की हत्या और ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुए हमलों के बाद सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है।
Chhattisgarh: शरीर से जुड़े जुड़वा भाइयों की मौत, दो जिस्म एक जान से थे मशहूर
सोमवार को डाउनटाउन इलाके के ‘बोरी कदल’ में कश्मीरी पंडित की दुकान पर काम करने वाले विक्रेता ‘बांदीपोरा’ निवासी ‘मोहम्मद इब्राहिम खान’ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। आतंकियों ने इब्राहिम को निशाना बनाकर करीब से फायरिंग की थी। गुरुवार को हुई तलाशी अभियान को भी इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को ‘एसडी कालोनी’ इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी ‘तौसीफ अहमद’ (29) की गोली मारकर मौत के घाट उत्तार दिया था। वह पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) में तैनात थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।