नई दिल्ली। कपूर परिवार बेटी अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) को पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंशुला की तबीयत खराब बताई जा रही है। इसको लेकर जान्हवी कपूर (janhvi Kapoor)और बोनी कपूर उनको देखने अस्पताल पहुंचे है। अंशुला कपूर अर्जून कपूर की बहन है। जान्हवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
क्या सच में Nusrat Jahan पति Nikhil से रह रहीं हैं अलग ??
खबरों की मानें तो अंशुला कपूर को पांच जून शनिवार की रात मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंशुला को ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल की समस्या के चलते एडमिट किया गया था। परंतु परिवार के सदस्यों से जानकारी मिली है कि ‘अंशुला को ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल चेक करने के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। यह एक सामान्य चेकअप है और उन्हें आज या कल में रिचार्ज कर दिया जाएगा’
View this post on Instagram
खैर गौरतलब है कि अंशुला अर्जून कपूर (Arjun kapoor) की बहन है, जो कि बोनी कपूर और पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी है। जान्हवी कपूर और खुशी कपूर उनकी सौतेली बहनें हैं लेकिन उनके बीच प्यार बेशुमार हैं। कई जगहों पर सभी को साथ देखा गया है।
Birthday Special: टेलीविजन क्वीन एकता कपूर के बारें में जानें खास बातें
अंशुला कपूर कभी फिल्मों या गानों में नजर नहीं आई है परंतु खबरों में किसी ना किसी काम को लेकर आती रहती है। अर्जुन और अंशुला का ऑनलाइन सेलिब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म फैनकाइंड महामारी में पूरे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने में लगा है। इसके साथ ही अंशुला मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता भी बढ़ा रही है और अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पॉजिटिव मैसेज शेयर करती हैं।