नई दिल्ली। सोशल मीडिया काफी सक्रिय रहने वाली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) खुद से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ रोज शेयर करती रहती है। इसी बीच जान्हवी ने एक खास पोस्ट शेयर करके बताया है कि पापा के साथ काम करके कैसा लगता है। क्योंकि कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। लेकिन अब जान्हवी ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसकी जानकारी जान्हवी ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के BTS फोटोज शेयर कर दी है।
BB15: तो कुछ इस तरह से शुरु हुई Rakhi-Ritesh की लव स्टोरी
खैर इस फिल्म की खास बात ये है कि जान्हवी की इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर की प्रोड्यूस कर रहेहैं। ये पहला मौका रहा जब जान्हवी ने अपने पिता के साथ काम किया है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने पिता के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर किए है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, ‘इट्स ए रैप-! मिली। पापा के साथ मेरी पहली फिल्म, जिनके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में अपने पूरे जीवन में कहानियां सुनी हैं। लेकिन, आपके साथ काम करने के बाद, यह कहना कितना अच्छा लग रहा है कि मैं अंत में जानती हूं कि हर किसी का क्या मतलब होता है, जब वो कहते हैं कि आप अपनी हर फिल्म के लिए अपना दिल और आत्मा देते हैं। यह एकमात्र कारण नहीं है कि यह फिल्म मेरे लिए इतनी खास है।’
View this post on Instagram
आगे जान्हवी लिखती हैं, ‘ यह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने की सबसे प्रेरक यात्रा रही है, जो पूरी तरह से अपने फोकस और सिनेमा के प्रति प्यार से प्रभावित हैं, जैसे मथुकुट्टी जेवियर महोदय। आपके मार्गदर्शन और धैर्य के लिए धन्यवाद नोबल बाबू थॉमस। मेरे विश्वास को बनाए रखने के लिए कि यदि आप ईमानदारी से पर्याप्त और कड़ी मेहनत करते हैं।
Photos: अपने नए लुक से Chitrangda Singh ने धड़काया फैंस का दिल
तो यात्रा कितनी कठिन है-यह अभी भी जादू की सबसे नजदीकी चीज है। मुझे उम्मीद है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो आप लोगों को भी ऐसा ही लगेगा! और मुझे आशा है कि हम आपको गौरवान्वित करेंगे पापा। इस यात्रा के लिए धन्यवाद।’ खैर इस पोस्ट से जान्हवी ने बताया है कि कितनी खास फिल्म है ये उनके लिए। गौरतलब है कि जान्हवी को फिल्म इंड्रस्ट्री में आए कम वक्त हुआ है परंतु एक अच्छा खासा नाम कमा चुकी है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।