नई दिल्ली। कपूर खानदान की छोटी बेटी और बॉलीवुड की फेमस अदाकारा जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वौ अक्सर अपनी अपकमिंग मूवीओं को लेकर भी फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज के क्रिकेट कैंप की झलक साझा की है।
अपने रिश्तें को लेकर Rubina Dilaik ने किया बड़ा खुलासा
इन तस्वीरों को जान्हवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीरों में एकट्रेस भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेत्री फिल्म मिस्टर एंड मिसेज में एक महिला क्रिकेटर के किरदार में नजर आ सकती हैं।
View this post on Instagram
वहीं एक तस्वीर में एक्ट्रेस को क्रिकेट की किट को भी पैक करते देखा जा सकता है। इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कैप्शन दिया, क्रिकेट कैंप मिस्टर एंड मिसेज। आपको बता दें, इस फिल्म की घोषणा करण जौहर ने पिछले साल नबंवर के अंत में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर की थी।
26 जनवरी के मौके पर बॉलीवुड एक्टर Tiger Shroff ने ऐसे दी बधाई
घोषणा के बाद से लोगों को अंदाज था कि ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित है। क्योंकि करण द्वारा शेयर कर वीडियो को क्रिकेट की कॉमेंट्री सुनाई दे रही थी। वहीं वीडियो की शुरूआत में राजकुमार और जान्हवी कपूर की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वो कहते हैं कि कभी-कभी एक सपना पूरा करने के लिए, दो लोगों की जरूरत पड़ती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें