नई दिल्ली। फटी जींस विवाद तो बढ़ता ही रहा है, हर कोई इसको लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहै है। जिस पर हाल ही में अभिनेत्री जया बच्चन का भी बयान आया है। जिसमें जया बच्चन ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उनके पद का आईना दिखा दिया और बता दिया है कि कपड़ों को लेकर बात करना कितना बड़ा मुद्दा बन सकता है। वहीं इससे पहले जया बच्चन की नतीन नव्या ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस समय विवादों के घेरे में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट किया था, जिसकी वजह से वह बुरे फंस चुके हैं। हाल ही में मीडिया से बात-चीत के दौरान जया बच्चन ने कहा है कि, ‘पहले वह अपना पद संभाले अभी-अभी मुख्यमंत्री बने हैं और महिलाओं पर टिप्पणी करना बंद करें यह इस तरह की मेंटालिटी के लोग जो कपड़ों से महिलाओं को जज करते हैं, यह महिलाओं के प्रति गलत मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं यह बहुत निंदनीय है और बहुत दुख होता है कि आज 21वीं सदी में भी ऊंचे पद पर बैठे लोग इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
इससे पहले जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भी सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए सोशल पर स्टोरी शेयर करके लिखा, ‘हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए. यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है।”
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी विवाद जोर पकड़ रहा है। सोशल मीडिया पर #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस गुल पनाग, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, दिल्ली महिला आयोग की चेयर पर्सन स्वाति मालीवाल संग अन्य ने अपनी फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
#RippedJeansTwitter
What a perfect day to flaunt this madness! pic.twitter.com/1KkiwNbB0M— deepali desai (@desaideepali) March 17, 2021
https://twitter.com/PoojaSh86190741/status/1372244511846408194
Ripped Jeans aur Kitab.
The country’s ‘sanskriti’ & ‘sanskaar’ are impacted by men who sit and judge women and their choices. Soch badlo Mukhyamantri Rawat ji, tabhi desh badlega. #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/qYXcN88fY6— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 18, 2021
आपको बता दे कि सीएम तीरथ ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में दिया था। सीएम ने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है. ये कैसे संस्कार हैं। बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है. उनके उसी बयान पर विवाद खड़ा हुआ और उन्हें आईना दिखाने का सिलसिला भी शुरू हो गया।