Jhalawar Road Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में भीषण हादसा; नौ बरातियों की हुई मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में मध्य प्रदेश से लौट रहे बारातियों की वैन दुर्घटना का शिकार हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं एक घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में एक लड़के का विवाह समारोह था. जिसकी बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके में गई थी. शनिवार को देर रात 10 दोस्त एक मारुति वैन में सवार होकर वापस अकलेरा लौट रहे थे. इस दौरान जब उनकी वैन अकलेरा के NH-52 पर खुरी पचोला के पास पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गई.