spot_img
35.1 C
New Delhi
Saturday, April 20, 2024

Jharkhand: Ganga उत्सव के तहत नगर परिषद क्षेत्र के हेसला घाट पर हुआ श्रमदान

नई दिल्ली: Ganga नदी को राष्ट्रीय नदी (National River) घोषित किए जाने के उपलक्ष में 3 November तक पूरे देश में मनाए गए Ganga उत्सव के तहत उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता रामगढ़ जिला के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसला घाट (Hesla Ghat) पर श्रमदान, पौधारोपण एवं गंगा शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश कंबोज, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्री युगेश बेदिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
ganga
ganga

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियों तथा अन्य जल स्रोतों पर हमारी निर्भरता काफी अधिक हैं। पहले की तुलना में अगर हम आज की बात करें तो हम पाएंगे कि समय के साथ हमने हमारे जल स्रोतों को काफी हानि पहुंचाई है। लोग इसके प्रति जागरूक हो इसी उद्देश्य से नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आप सभी से अपील है कि योजना के उद्देश्यों को गंभीरता से लेते हुए स्वयं एवं अन्य लोगों को नदियों तथा अन्य स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करें।

UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री प्रभात कुमार ने सभी से कहा कि अब वह समय आ गया है कि हम सभी नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका को गंभीरता से लें और यह केवल एक इंसान के योगदान से संभव नहीं है बल्कि हम सभी को मिलकर इसके लिए प्रयास करना होगा मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई पर्व हम सभी मिलकर एक साथ मनाएंगे, हमें प्रयास करना है कि इस दौरान हम नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। इसके साथ ही उन्होंने गंगा शपथ में दर्शाई गई हर बात का पालन करने की अपील की।

Ayodhya में भव्य दीपोत्सव, 32 घाटों पर जलेंगे 12 लाख से ज्यादा दीये

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री युगेश बेदिया ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को स्वयं नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक रहने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पुलिस अधीक्षक वन प्रमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने सेल्फी अभियान में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने गंगा उत्सव 2021 के तहत पौधारोपण कर सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को अपने क्षेत्र के गंगा के तट को साफ सुथरा रखने एवं वहां रहने वाले अन्य लोगों को भी गंगा को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करने, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने, अपने घरों के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने, बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी मूर्तियां नदियों तथा जल स्रोतों में विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को मिट्टी में दबा देने, खुले में शौच के बजाय शौचालय का प्रयोग करने तथा एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
533,570
Total deaths
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
0
Total recovered
Updated on April 20, 2024 1:38 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles